
शार्क टैंक में 10 लाख के जूते पहनकर पहुंचा कंटेस्टेंट, जानिए क्या करती है कंपनी और क्या है इनका प्रोडक्ट
2 months ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो 'शार्क टैंक' में एक से बढ़कर एक आंत्रप्रेन्योर आते हैं और कई बार काफी अतरंगी अंदाज में पिच देते हैं। लेकिन इस बार शो में दो ऐसे चेहरे आए जो सोशल मीडिया पर अपने जूतों की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि ये कंटेस्टेंट अपनी जूतों की कंपनी के लिए इनवेस्टमेंट मांगने आए थे तो आप गलत हैं। बाकी हर पिच की तरह यह पिच भी सामान्य ढंग से आगे बढ़ रही थी जब तक BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने बाकी शार्क्स का ध्यान आंत्रप्रेन्योर के शूज की तरफ नहीं खींचा था।
10 लाख के जूते पहनकर पहुंचा कंटेस्टेंट
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नमिता थापर को इन कंटेस्टेंट के बारे में यह कहते सुना जा सकता है कि अरे 240 करोड़ का वैल्युएशन्स मांगने आए हैं तो स्मार्ट तो होंगे ही। लेकिन फिर अमन गुप्ता इन आंत्रप्रेन्योर्स के बारे में कुछ दिलचस्प बात बताते हैं। अमन गुप्ता ने कहा, "आपको बस यह बता दूं कि देवांश ने जो जूते पहने हुए हैं ना वो 10 लाख के हैं।" यह सुनकर नमिता चौंक गईं। बाकी सभी शार्क्स का भी ध्यान इस बात पर गया और वो सभी भी शॉक्ड थे। कैमरा नाइकी के इन एक्सक्लूसिव जूतों पर जूम हुआ।
क्या करती है यह कंपनी 'कल्चर सर्किल'?
जब विनीता सिंह ने यह बात कन्फर्म करनी चाही तो देवांश ने बताया, "मार्केट में 10 लाख है लेकिन 'कल्चर सर्किल' पर यह आपको 6.5 लाख में मिल जाएंगे।" अब बात आती है कि आखिर यह कल्चर सर्किल है क्या बला? दरअसल कल्चर सर्किल एक शॉपिंग एप्लिकेशन है जहां पर आप 'गुच्ची', 'लुई वितॉन', 'ऑफ व्हाइट', 'एयर जॉर्डन' और 'फियर ऑफ गॉड' जैसी महंगी और ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट एक ही जगह पर प्राइज और क्वालिटी के लिहाज से कंपेयर कर सकते हैं। कंपनी का प्राइम फोकस जूतों पर रहता है।
कंपनी में निवेश के लिए भिड़ गए शार्क्स
कंपनी के फाउंडर देवांश जैन नवल और अक्षय जैन ने शो में बताया कि वह रेयर जूतों के लिए कोई विश्वसनीय प्लेटफॉर्म खोज-खोजकर थक गए थे जिसके बाद उन्हें यह कंपनी शुरू करने का आइडिया आया। शो में देवांश और अक्षय अपनी कंपनी 'कल्चर सर्किल' के लिए 1.2 करोड़ रुपये के बदले 0.5% इक्विटी देने की आस्क लेकर पहुंचे थे। शुरुआत में तो 240 करोड़ की इस कंपनी में कोई खास इंट्रेस्टेड नहीं दिखा, लेकिन फिर कुछ ही मिनटों में इस कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए शार्क्स आपस में भिड़ते नजर आए, लेकिन असल में यह बाजी कौन मारेगा, जानने के लिए आपको देखना होगा शार्क टैंक का अपकमिंग एपिसोड।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शार्क टैंक # देवांश जैन नवल # अक्षय जैन