
रोनित रॉय की फर्म को सौंपा गया सैफ की सुरक्षा का जिम्मा, इन सेलेब्स को भी सिक्योरिटी देती एक्टर की कंपनी
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, 15 जनवरी को उनके घर पर हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना में एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान पर छह बार चाकू से वार किया था। घटना के घटने के बाद सैफ के घर और उनकी पर्सनल सिक्योरिटी टीम पर सवाल उठाए गए। ऐसे में सैफ ने अस्पताल से वापस आने के बाद सबसे पहले अपनी सिक्योरिटी टीम बदली। उन्होंने अपनी सुरक्षा का जिम्मा जाने माने एक्टर रोनित रॉय की फर्म को सौंपा।
रोनित रॉय की सिक्योरिटी फर्म
रोनित रॉय पिछले 25 सालों से ये फर्म चला रहे हैं। उन्होंने साल 2000 में इस फर्म की शुरुआत आमिर खान के साथ की थी। तब आमिर ‘लगान’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनित रॉय की फर्म सैफ के अलावा अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कटरीना कैफ समेत कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी देती है।
बढ़ाई घर की सुरक्षा
सैफ ने सिर्फ अपनी सिक्योरिटी टीम ही नहीं बदली है, उन्होंने अपने घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। उन्होंने अपने घर के अंदर और अपनी बिल्डिंग के कॉरिडोर में CCTV कैमरे लगवाए। वहीं घर की बालकनी में स्टिल की जाली वाली ग्रिल लगवाई है ताकि कोई भी इस रास्ते से उनके घर के अंदर न पहुंच पाए।
ये भी पढ़ें: हिना खान नहीं करना चाहती थीं कोमोलिका का रोल, बोलीं- '...लोग मुझे बेवजह नफरत करें'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सैफ अली खान # करीना कपूर