
पीठ पर जख्म नहीं दिख रहा, 4 दिन में कैसे हो गए इतने फिट; सैफ केस में संजय निरुपम ने उठाए सवाल
2 months ago | 5 Views
Saif Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमले के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं। पिछले हफ्ते मुंबई स्थित सैफ के घर पर एक चोर ने हमला करके एक्टर को घायल कर दिया था। अब इस घटना पर शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि आखिर ढाई इंच चाकू घुसने के बाद भी कैसे सैफ चार दिनों में ही इतने फिट हो गए। यह सवाल सिर्फ मेरे मन में ही नहीं, बल्कि पूरे मुंबईवासियों के मन में है। शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि हमले के बाद सैफ की पीठ पर भी कोई जख्म नहीं दिख रहा है।
संजय निरुपम ने सैफ पर हमले मामले में न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' से कहा, ''यह हमला अपने आप में सवाल खड़े करता है। मैं सैफ के परिवार के खिलाफ नहीं हूं। उनके प्रति सहानुभूति है। पूरा परिवार सुरक्षित रहे, ऐसी कामना करते हैं, लेकिन डॉक्टर ने सारी जानकारियां रखीं और बताया कि सैफ की पीठ में ढाई इंच चाकू घुस गया था। फिर ऑटो वाले ने बताया कि लहूलुहान अवस्था में लाए गए थे, डॉक्टर ने बताया कि छह घंटे तक ऑपरेशन चला था। इतना सब होने के बाद कोई व्यक्ति चार दिन में इतनी फिट अवस्था में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगा, क्या यह संभव है। यह सवाल मेरे मन में और मुंबई के हर व्यक्ति के मन में है।''
एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता निरुपम ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि सैफ अली खान बहुत फिट हैं और जिम जाते हैं, लेकिन क्या उनका इम्युनिटी सिस्टम इतना मजबूत है कि चार दिन में ठीक हो जाएं? जो पूरा वीडियो देखा, उसमें पीठ में कोई जख्म नहीं दिख रहा है। शर्ट के अंदर का मालूम नहीं, लेकिन सामने से नहीं दिख रहा। बड़ा सवाल है कि जो हमला था, वह इतना गंभीर और इतना बड़ा था क्या? विपक्ष ने इस हमले के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया और कहा कि गृह मंत्री और गृह मंत्रालय फेल हो चुके हैं और मुंबई पुलिस निक्कमी हो चुकी है। फिल्मी सितारों ने भी सवाल उठाए। मेरा सवाल बनता है कि वह घटना कितनी गंभीर थी? क्या वह चोर ही था, वह आया और गया कैसे, उसके भी सीसीटीवी फुटेज नहीं हैं।
ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ, जताया आभार
वहीं, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और समय पर की गई मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया। चालक ने बताया कि सैफ ने उन्हें कुछ पैसे भी दिए और जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। यह पूछे जाने पर कि सैफ ने उन्हें कितनी धनराशि दी, राणा ने सटीक राशि बताने से इनकार कर दिया और कहा कि अभिनेता ने उनसे यह जानकारी साझा न करने का अनुरोध किया था। हालांकि, चालक ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने उन्हें अलग से 11,000 रुपये दिए थे। राणा ने कहा कि मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने से ठीक पहले जब वह लीलावती अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी मां शर्मिला टैगोर के पैर छुए।
बांग्लादेशी शरीफुल को पुलिस ने किया है अरेस्ट
16 जनवरी की रात बांद्रा क्षेत्र में एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीय अभिनेता के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था। शहजाद अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम बदलकर विजयदास कर लिया था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मुंबई के कलीना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अंतर्गत कई विभाग अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच कर रही पुलिस द्वारा जब्त किये गये महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जांच-पड़ताल करेंगे।
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शेयर किया अपना ‘गेट रेडी विद मी’ वीडियो, मश्कारा-ब्लश लगाकर हुईं तैयार
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बॉलीवुड # सैफअलीखान # संजयनिरुपम