
करण ने विवियन की बेटी पर किया था कमेंट, बाहर आते ही फूटा एक्टर का गुस्सा, कहा- 2 साल की बच्ची...
2 months ago | 5 Views
'बिग बॉस 18' के सफर का अंत करण वीर मेहरा के विनर बनने के साथ ही खत्म हो गया है। करण ने फिनाले में 'बिग बॉस' के लाडले विवियन डीसेना को हरा कर इस सीजन की ट्रॉफी जीती है। वहीं, विवियन इस सीजन के फर्स्ट रनरअप बने हैं। घर से निकलते ही विवियन ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने उनकी 2 साल की बेटी पर कमेंट करने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
विवियन ने बेटी पर कमेंट को लेकर कही ये बात
विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 के घर से बाहर आते ही टेलीचक्कर को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान विवियन से उनकी दो साल की बेटी पर करण वीर मेहरा के किए गए कमेंट को लेकर सवाल किया गया। उनसे कहा गया कि जब करण ने रोस्टिंग राउंड में आपकी फैमिली को लेकर कमेंट किया, लेकिन आपने बहुत ही तहजीब से अपनी बात रखी। इस पर विवियन ने जवाब दिया, 'देखिए ये एक ऐसी बात है कि अगर कोई कुछ भी बोलेगा तो दुख होगा।'
मुझे बहुत गुस्सा भी आया था
विवियन ने आगे कहा, 'ये तो कॉमन सेंस की बात है कि 2 साल की बच्ची क्या ही समझ लेगी। सच कहूं तो मुझे बहुत गुस्सा भी आया था। ऐसे इंसान को माफ कर देना ये एक अच्छे इंसान की पहचान होती है। मैं ऐसा इंसान हूं जो दिल में कुछ गलत नहीं रख सकता। कुछ चीजों को दिल में रखो लोड बढ़ाओ बेहतर है कि माफ कर दो।'
शो में पहुंचे थे ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के विनर की ट्रॉफी भले ही करण वीर मेहरा ले जीती है, लेकिन उनका टक्कर घर में इन लोगों के साथ रहा। बिग बॉस के घर में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते और नायरा बनर्जी एंट्री की थी।
ये भी पढ़ें: सैफ के घर से निकलकर नहाया और कटवा लिए बाल, खूब दिखाई चालाकी लेकिन यहां चूक गया शहजाद
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश