
एल्विश यादव ने करणवीर के 'बिग बॉस 18' जीतने पर किया रिएक्ट, बोले- ये बहुत बड़ा शो है
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के करणवीर मेहरा ने रजत दलाल और विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। करणवीर के ‘बिग बॉस 18’ जीतने पर एक्स कंटेस्टेंट्स के रिएक्शन्स आ रहे हैं। कुछ करणवीर के जीतने पर खुश नजर आ रहे हैं। कुछ उदास दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और रजत दलाल के परममित्र एल्विश यादव का रिएक्शन सामने आया है।
क्या बोले एल्विश?
एल्विश ने ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले के बाद वीडियो पोस्ट कर कहा, “रजत ने मेहनत की और टॉप 3 में आया, बहुत बड़ी बात है। हमारा टारगेट तो ये था कि रजत जीते। हम तो इसलिए ही मेहनत करते हैं कि हमारा भाई शो जीते। भाई, बहुत बड़ा शो है। उसने मुझे बनाया है। लेकिन मैं एक छोटी-सी चीज आप लोगों से डिस्कस करना चाहता हूं। बस एक छोटी-सी चीज मुझे बताना। रजत जब अंदर गया था तब उसके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स थे। अभी जब बाहर निकला तब उसके साढ़े तीन मिलियन फॉलोअर्स हो गए होंगे। मतलब दो मिलियन फॉलोअर्स बढ़े कायदे से। 20 लाख लोग जुड़े।”
एल्विश ने करणवीर पर बात की
एल्विश ने आगे कहा, “करणवीर के इंस्टाग्राम पर 3 लाख लोग जुड़े। मतलब बहुत कम हैं 20 लाख लोगों के सामने। तो देखो भाई वोट तो जिंदा लोग ही करते हैं।” बता दें, इंस्टाग्राम पर करणवीर मेहरा को 7.94 लाख लोग फॉलो करते हैं। वहीं रजत दलाल के इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन (30 लाख से ज्यादा) फॉलोअर्स हैं।
यहां देखिए एल्विश का वीडियो
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला करने वाला नैशनल लेवल का कुश्ती प्लेयर, बताया क्यों चुनी करीना की ही बिल्डिंग