YRKKH 25 July: अभिरा के सामने गिड़गिड़ाएगा रोहित, अरमान से अपने हर एक अपमान का बदला लेंगी दादी-सा

YRKKH 25 July: अभिरा के सामने गिड़गिड़ाएगा रोहित, अरमान से अपने हर एक अपमान का बदला लेंगी दादी-सा

4 months ago | 51 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आज के एपिसोड में दिखाया जाता है कि रोहित की वजह रूही फूट-फूटकर रोने लगती है। जब रूही हॉल में बैठकर रो रही होती है तब अरमान नीचे आता है। अरमान, रूही को रोते देख लेता है, लेकिन उससे बात किए बिना अभिरा के पास चला जाता है। अरमान के जाने के बाद दादी-सा आती हैं। दादी-सा, रूही को समझाती हैं और उसे अपनी गलतियों की भरपाई करने की सलाह देती हैं।

अभिरा के पास आएगा रोहित

इधर रूही जैसे-तैसे अपने आपको संभालने की कोशिश करती है। उधर अरमान, अभिरा के साथ बैठकर नाश्ता करता है। नाश्ता करने के बाद अरमान चला जाता है। अरमान के जाने के बाद अभिरा, रोहित को उसकी घड़ी की फोटो भेजती है, जो उसे अरमान ने दी थी। घड़ी की फोटो देखते ही रोहित दौड़ता-भागता पेंट हाउस पहुंचता है। वह अभिरा से घड़ी मांगता है, लेकिन अभिरा उसे उसकी घड़ी नहीं देती है। वह अभिरा के सामने गिड़गिड़ाता है। अभिरा मौके का फायदा उठाती है और कहती है कि उसे घड़ी के बदले अरमान को माफी देनी होगी। रोहित माफी देने से इनकार कर देता है और अरमान के खिलाफ जहर उगलने लगता है। 

अभिरा को गले लगाएगा अरमान

अभिरा, अरमान की साइड लेती है और अरमान दोनों की बातें सुनने के बाद इमोशनल हो जाता है। रोहित के जाने के बाद अरमान, अभिरा को गले लगाता है। वह उसे समझाता है कि वह उसकी परेशानियों में न पड़े और अपने करियर पर ध्यान दे। अभिरा बताती है कि अभी उसके पास कोई केस नहीं है। ऐसे में अरमान, अभिरा को एक केस की डिटेल्स देता है और वापस ऑफिस चला जाता है। 

अरमान को परेशान करेंगी दादी-सा

जब अरमान ऑफिस पहुंचता है तब वह देखता है कि प्यून उसकी नेमप्लेट हटाकर रोहित की नेमप्लेट लगा रहा है। वह इमोशनल हो जाता है, लेकिन किसी से कुछ नहीं कहता है। दादी-सा उसके सामने उसका केबिन रोहित को दे देती हैं। इतना ही नहीं, उसके सारे केस भी वह रोहित के हवाले कर देती हैं।

ये भी पढ़ें: टीवी की 'बहू' श्वेता तिवारी 43 साल की उम्र में बनेंगी डॉन, साड़ी पहन उड़ाएंगी सिगरेट का धुआं

#     

trending

View More