जब हीरामंडी की तवायफ नरगिस को पति ने स्टेनगन से किया था छलनी, मां के षड्यंत्र ने ली थी जान

जब हीरामंडी की तवायफ नरगिस को पति ने स्टेनगन से किया था छलनी, मां के षड्यंत्र ने ली थी जान

4 months ago | 46 Views

संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज हीरामंडी के रिलीज होने के बाद तवायफों के कई पुराने किस्से इंटरनेट पर दिखाई दे रहे हैं। संजय लीला भंसाली ने अपनी सीरीज में भव्य हीरामंडी की कहानी बताई है जो दरअसल पाकिस्तान की असली जगह पर बेस्ड है। यहां की तवायफों के किस्से भी काफी दर्दनाक और मशहूर रहे हैं। इनमें से एक थीं नरगिस बेगम उर्फ निग्गो जो कि बाद में फिल्मी दुनिया में चली गईं और उनका मर्डर हो गया।

फिल्मों की डांसर बनीं निग्गो

हीरामंडी रिलीज के बाद वहां की तवायफ नरगिस और निग्गो की कहानी भी इंटरनेट पर काफी पढ़ी जा रही है। भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद नरगिस ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री यानी लॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया था। यह 60 का दशक रहा होगा। निग्गो हीरामंडी की बेहद खूबसूरत और कई कलाओं में माहिर तवायफ थीं। उनको काफी अच्छा डांस आता था तो वह फिल्मों में डांसर बन गईं और मुजरा करने लगीं। उस वक्त यह आइटम नंबर की तरह होता था। 1964 में उन्होंने इशरत फिल्म से शुरुआत की थी। फिल्मों में डांस करके निग्गो पर पैसों की बारिश होने लगी।

निग्गो की शादी से परेशान हो गया परिवार

फिल्मों में काम करने के दौरान निग्गो को प्रोड्यूसर ख्वाजा मजहर से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस की शादी से हीरामंडी में रह रहीं उनकी मां और परिवार खुश नहीं था। दरअसल निग्गो की कमाई से उनका परिवार चल रहा था, उनके जाने से घर पर दिक्कतें आने लगीं। वहां कि रिवाज था कि कोई तवायफ लाहौर का शाही मोहल्ला तब तक नहीं छोड़ सकती थी जब तक परिवार को इसकी कीमत न मिल जाए। निग्गो की मां ने उन्हें वापस लौटने के लिए समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानीं। इसके बाद मां ने एक चाल चली।

निग्गो की मां ने किया ब्रेनवॉश

निग्गो की मां ने अपनी बेटी तक अपनी बीमारी की झूठी खबर पहुंचाई। निग्गो के पास संदेशा पहुंचा कि उनकी मां कभी भी गुजर सकती हैं। निग्गो हीरामंडी अपनी मां के साथ समय गुजारने पहुंचीं। वहां निग्गो की मां ने धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश किया और वह वहीं रुक गई। उधर निग्गो का पति मजहर उन्हें वापस लाने के लिए जोर लगाने लगा लेकिन निग्गो नहीं मानीं। एक दिन मजहर हीरामंडी निग्गो के कोठे पर पहुंचा।

निग्गो पर बरसा दीं गोलियां

वहां उसने निग्गो से वापस चलने के लिए कहा। निग्गो नहीं मानी मजगर ने स्टेनगन से ताबड़तोड़ फायर किए जिसमें निग्गो के साथ कोठे के दो लोग और मारे गए। निग्गो की मां ने मजहर को उम्र कैद की सजा दिलवाई। यह केस उस वक्त मीडिया में काफी चर्चा में रहा। मजहर अपनी सजा पूरी नहीं कर पाया और जेल में उसकी नैचुरल डेथ हो गई।

ये भी पढ़ें: heeramandi: वह तवायफ जिसने गांधी को ब्रिटिश राज से लड़ने में की थी मदद, 13 साल की उम्र में हुआ रेप और...


trending

View More