हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद खुद के इस तरह खुश रख रही हैं नताशा, सर्बिया से सामने आया वीडियो

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद खुद के इस तरह खुश रख रही हैं नताशा, सर्बिया से सामने आया वीडियो

5 months ago | 56 Views

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हैं। नताशा और हार्दिक ने हाल ही में अपने तलाक की खबरों को कन्फर्म किया। इस खबर ने दोनों के फैंस को हैरान कर दिया। हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ अपने तलाक की खबरों को फैंस के साथ शेयर किया। तलाक के ऐलान को बाद ही नताशा अपने बेटे अगस्तया पांड्या के साथ सर्बिया शिफ्ट हो गई हैं। सर्बिया से नताशा लगातार पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। इसी बीच अब नताशा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुद को खुश रखने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही हैं।

तलाक के बाद खुद को इस तरह खुश रख रही हैं नताशा

नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नताशा अपने बेटेअगस्तया पांड्या और डॉग के साथ फुल ऑन मस्ती करती दिख रही हैं। वो अपने बेटे की गाड़ी पर बैठकर उसे चलाती नजर आ रही है तो उनका बेटा और डॉग उनके पीछे दौड़ लगाते दिख रहे हैं। इस दौरान उनके फेस पर बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की खुशी साफ नजर आ रही है। नताशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तलाक के बाद हार्दिक ने अनन्या को किया फॉलो

नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लेकर काफी सुर्खियां बनीं हुई हैं। पहले दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जमकर डांस करते दिखे, इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर फिर से दोनों चर्चा में आ गए हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके रिश्ते को लेकर बात करनी शुरू कर दी है। कई यूजर्स जहां इस बात को बकवास बता हैं। उनका कहना है कि फॉलो कर लिया तो क्या हुआ। तो वहीं, कई ने कहा कि हार्दिक को तलाक का इंतजार था।

ये भी पढ़ें: video: शादी के एक महीने बाद प्रेग्नेंट हुईं सोनाक्षी सिन्हा? वीडियो देख लोग बोले- लगता है नन्हा मेहमान आने वाला है

#     

trending

View More