
जानिए कितने की थीं करीना कपूर, आलिया भट्ट समेत इन एक्ट्रेसेज की ब्रांडेड साड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
1 month ago | 5 Views
आदर जैन और अलेखा आडवानी की शादी मुंबई में एक ग्रैंड सेरेमनी के साथ पूरी हुई, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस शादी में जहां कपूर फैमिली का जलवा देखने को मिला, वहीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज ने अपने शानदार लुक्स से सभी का ध्यान खींचा। सुहाना खान, अनन्या पांडे, करीना कपूर और आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट्स और उनके महंगे प्राइस टैग ने इस इवेंट को और भी ग्लैमरस बना दिया।
सुहाना खान-ग्रेस और एलिगेंस का परफेक्ट ब्लेंड
सुहाना खान ने शादी में अपनी स्टनिंग अपीयरेंस से सबको चौंका दिया। उन्होंने Torani का 'Maahe Nyra' मोनोक्रोम लहंगा पहना, जिसकी कीमत 2,99,500 है। यह खूबसूरत लहंगा सिल्क और ऑर्गेंज़ा फैब्रिक से बना था और इसमें ज़री, डोरी और पर्ल की हैंड एम्ब्रॉयडरी थी। सुहाना ने अपने लुक को एमराल्ड और डायमंड लेयर्ड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और एक मिनिमल बिंदी के साथ कंप्लीट किया। उनका सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल और ग्लिटरी आई-मेकअप इस एथनिक लुक को और भी खास बना रहा था। इस मॉडर्न और ट्रेडिशनल ब्लेंड ने उन्हें वेडिंग में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना दिया।
अनन्या पांडे- स्टाइलिश और रिफाइंड एथनिक लुक
अनन्या पांडे का वेडिंग लुक भी काफी चर्चा में रहा। उन्होंने Falguni Shane Peacock का एम्बेलिश्ड साड़ी सेट पहना, जिसकी कीमत करीब 3 लाख थी। सिल्वर और व्हाइट टोन की यह साड़ी उन पर बेहद स्टनिंग लग रही थी। अनन्या ने इस आउटफिट को डायमंड ज्वेलरी और एक स्टेटमेंट पोटली बैग के साथ एक्सेसराइज किया। उनका लाइट मेकअप और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल पूरे लुक में परफेक्ट बैलेंस बना रहा था। उन्होंने अपने इस लुक से आलिया, करीना को पीछे छोड़ दिया।
करीना कपूर- रॉयल रेड साड़ी में बेमिसाल ग्रेस
करीना कपूर हमेशा अपने क्लासी और एलीगेंट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और इस शादी में भी उन्होंने ट्रेडिशनल रॉयल लुक अपनाया। करीना ने ऋतू कुमार की रेड विला साड़ी पहनी, जिसकी कीमत 1,50,000 थी। करीना ने इस खूबसूरत साड़ी को सुनीता शेखावत जयपुर के एमराल्ड नेकलेस के साथ पेयर किया। उनके मिनिमल मेकअप, मिडिल-पार्टेड बन और स्टेटमेंट ज्वेलरी ने इस लुक को और भी क्लासिक बना दिया। करीना इस रॉयल साड़ी में किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं।
आलिया भट्ट-सब्यसाची की पिंक एम्बेलिश्ड साड़ी में ग्रेसफुल लुक
आलिया भट्ट का लुक भी इस शादी में खूब छाई रहीं। उन्होंने सब्यसाची की पिंक एम्बेलिश्ड साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने द हेरिटेज कलेक्शन के एक एलिगेंट नेकलेस और Aquazzura Sinner Plateau हील्स के साथ स्टाइल किया।
इन हील्स की कीमत 67,500 है, जिससे उनके लुक में एक स्टाइलिश टच जुड़ गया। आलिया ने अपने लुक को मिनिमल रखा और ग्लोइंग स्किन, रोज़ी चीक्स और न्यूड लिपस्टिक के साथ नैचुरल मेकअप अपनाया। उनके साइड-पार्टेड वेवी हेयरस्टाइल ने इस लुक में और भी चार्म जोड़ दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनका ये लुक खासा पसंद नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने पहनी राम जन्मभूमि वॉच, घड़ी में दिखे भगवान; गेस कर सकते हैं कीमत?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!