उर्फी जावेद की मां के सामने लड़के ने पूछा भद्दा सवाल, बोलीं- बस 15 साल का रहा होगा
3 months ago | 35 Views
उर्फी जावेद और उनकी फैमिली अमेजन प्राइम शो 'फॉलो कर लो ना यार' का प्रमोशन कर रही है। उर्फी जबसे लाइमलाइट में आई हैं ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो स्टेटस शेयर किया है, वो थोड़ा शॉकिंग है। उर्फी ने लिखा है कि करीब 15 साल के लड़के ने उनकी बॉडी पर कमेंट किया। उस वक्त उनकी मां भी मौजूद थीं।
लड़की ने किया उर्फी से भद्दा सवाल
उर्फी जावेद पैप्स का प्रोडक्ट हैं। यह बात वह खुद स्वीकार करती हैं। वह जहां होती हैं वहां पपराजी से घिरी दिखती हैं। रीसेंटली तस्वीरें खिंचवाती वक्त उनके साथ कुछ अजीब हुआ। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, कल मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ ऐसा हुआ जो बहुत असहज करने वाला था। मैं पैप्स से तस्वीरें खिंचवा रही थी तभी वहां से कुछ लड़कों का ग्रुप निकला। इनमें से एक लड़का चिल्लाया, 'तुम्हारा बॉडी काउंट (कितने लोगों के साथ सोई हो) क्या है?'वह लड़का मुश्किल से 15 साल का था। उसने यह मेरी मां और मेरे परिवार के सामने कहा।
उर्फी अक्सर करती हैं ट्रोलिंग का सामना
उर्फी के कमेंट सेक्शन और इंस्टाग्राम पर भी कई लोग गालियां और भद्दे कमेंट्स करते रहते हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी भी आ चुकी है। एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया था कि वह मुस्लिम हैं और बोल्ड कपड़े पहनती हैं, इस वजह से भी धमकियां मिलती हैं।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी इस कपल की लव स्टोरी, शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी है एक्ट्रेस
#