'स्त्री-2' के बाद 'कृष-4' होगी श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म? इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह थ्रोबैक इंटरव्यू

'स्त्री-2' के बाद 'कृष-4' होगी श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म? इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह थ्रोबैक इंटरव्यू

2 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री-2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल प्ले करते नजर आए थे और श्रद्धा कपूर फीमेल लीड रोल में थीं। इसके बाद से एक्ट्रेस की कोई फिल्म अनाउंस नहीं हुई है। लेकिन फैंस की मानें तो उनकी अगली फिल्म 'कृष-4' होगी। इस बात का अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन फैंस श्रद्धा कपूर के एक बयान को आधार बनाकर ऐसा कह रहे हैं कि एक्ट्रेस ऋतिक रोशन की फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।

कही थी जनवरी में अनाउंसमेंट की बात

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' के पिछले सभी पार्ट सुपरहिट रहे हैं, दर्शकों को इस फिल्म सीरीज के अगले पार्ट का इंतजार है। सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट पर एक्ट्रेस के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे स्त्री-2 के बाद उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर सवाल किया जाता है और तब श्रद्धा कपूर थोड़ा सकपकाते हुए और फिर खुद को संभालते हुए जवाब देती हैं। श्रद्धा कपूर ने कहा, "तो मेरी अगली फिल्म कौन सी है?" दोबारा सवाल दोहराने पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अभी तो ऑफिशियली अनाउंस नहीं कर सकती हूं।

फैंस ने यूं पकड़ ली श्रद्धा कपूर की बात

श्रद्धा कपूर ने कहा, "तो अभी ऑफिशियली तो अनाउंस नहीं करूंगी, लेकिन जनवरी में आपको बता दूंगी।" श्रद्धा कपूर की इसी बात पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि जनवरी में श्रद्धा कपूर की फिल्म कृष-4 का अनाउंसमेंट होगा। श्रद्धा कपूर का यह वीडियो पोस्ट करते हुए एक सोशल मीडिया हैंडल ने लिखा- एक हालिया इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा है कि कृष-4 जनवरी में अनाउंस की जाएगी। साथ ही श्रद्धा कपूर को भी हाल ही में सिद्धार्थ आनंद के दफ्तर के दफ्तर पर स्पॉट किया गया था।

फिल्म से क्यों हटाई गईं प्रियंका चोपड़ा?

साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' की सीक्वल मूवी कृष और कृष-3 के बाद अब दर्शकों को अगले पार्ट का इंतजार है। 'कृष' में जहां प्रियंका चोपड़ा फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं वहीं कृष-3 में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत अहम किरदार निभाते नजर आए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर ढेरों लोगों ने यह कमेंट किया है कि आखिर क्यों मेकर्स ने इस सीरीज से प्रियंका चोपड़ा को हटा दिया और कहानी में श्रद्धा कपूर की एंट्री किस तरह कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें: जाकिर हुसैन ने पिता की विरासत को बढ़ाया आगे, पद्म विभूषण से हुए थे सम्मानित

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# स्त्री2     # कृष4     # श्रद्धाकपूर    

trending

View More